<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 26, 2023

स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से हो संचालन - ब्रजेश

लखनऊ। बच्चों की समुचित देखभाल के लिए होम बेस्ड केयर फॉर चाइल्ड कार्यक्रम शुरुआत की गई है। अब आशा कार्यकत्री नवजात शिशु ही नहीं बल्कि बड़े बच्चों की सेहत का भी हाल लेंगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी। उन्होंने कहा कि आशा लक्षण के आधार पर उन्हें डॉक्टर के पास ले जायेंगी और इलाज उपलब्ध कराने में मदद करेंगी। बच्चों की मृत्युदर रोकने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।


जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे निमोनिया, डायरिया, कुपोषण समेत दूसरी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज शुरू कर बीमारी को गंभीर होने से रोका जा सकता है। बच्चों की मृत्युदर में भी कमी ला सकते हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि एनएचएम की ओर से होम बेस्ड केयर फॉर यंग चाइल्ड कार्यक्रम बच्चों के लिए संजीवनी बनेगी। इसके तहत आशा बच्चों का वजन,लंबाई देंगी। आस-पास का परिवेश देखेंगी। स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवहारों को बढ़ावा देने के लिए घर आकर बच्चों की सेहत का हाल लेंगी।

बच्चे को तीन, छह, आठ, 12 और 15 माह होने तक देखेंगी। अतिरिक्त गृह भ्रमणो की व्यवस्था होम बेस्ट केयर फॉर यंग चाइल्ड कार्यक्रम के अन्तर्गत की गयी है। ब्रजेश पाठक ने बताया कि बीमार बच्चों के बेहतर इलाज के लिए सिक न्यूबोर्न केयर इकाई स्थापित की जा रही है। इसमें 28 दिन तक के नवजात शिशुओं तथा कम वजन के बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों में मृत्यु की सम्भावना नौ गुना अधिक होती है। प्रदेश में 79 पोषण पुनर्वास केन्द्र इकाईया संचालित है। इन इकाईयों में गम्भीर रूप से कुपोषित जटिल बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जाता है। साथ ही माता-पिता को बच्चो की घर पर उचित देखभाल करने तथा खान-पान की जानकारी देकर कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक किया जाता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एचबीवाईसी कार्यक्रम की सीएमओ और एनएचएम के अधिकारी समय-समय पर समीक्षा करें। स्थलीय निरीक्षण करें। ताकि कार्यक्रम को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। समय-समय पर आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages