<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, October 30, 2023

demo-image

रिजर्व पुलिस सभागार कक्ष में साइबर कार्यशाला का हुआ आयोजन

2%20(11)

संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन के क्रम में आज 30 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी मेहदावल / लाइन अम्बरीष सिंह भदौरिया की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानों पर स्थापित साइबर सेल में नियुक्त पुलिसकर्मी के साथ साइबर अपराधों के प्रभावी रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला के दौरान पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित सहायता ( जैसे पीड़ित द्वारा तत्काल साइबर हेल्प लाइनं नंबर 1930 पर काल कराने व साइबर पोर्टल CyberCrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराने) सहित एनसीआरपी पोर्टल, साइबर सेफ पोर्टल, साइट्रेन पोर्टल आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी । पुलिस कर्मियों को पीड़ितों के पैसों को खातों में फ्रीज कराकर वापस कराने तथा साइबर अपराध करने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्र करने संबन्धित जानकारी प्रदान की  गयी। कार्यशाला के दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल  दीपक कुमार दूबे, उ0नि0  रमेश यादव, हे0का0 पुष्पेन्द्र कुमार गौतम, का0 राम प्रवेश मद्धेशिया, का0 धीरेन्द्र कुमार सहित जनपद के समस्त थानों के साइबर सेल में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages