<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 2, 2024

फ्रेंड्स क्लब ने किया हरतालिका तीज का आयोजन, अर्चना श्रीवास्तव बनी मिसेज तीज

- हमे हमारी सनातन संस्कृति से और अधिक जोड़ते हैं इस तरह के कार्यक्रम - नेहा वर्मा 

बस्ती। फ्रेंड्स क्लब द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम पारंपरिक तरीके से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुवात में कलकत्ता में हुई महिला डाक्टर की हत्या पर महिलाओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के कत्लेआम पर भी दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखते हुए विरोध दर्ज कराया गया। 
इसके बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब की संस्थापिका अपराजिता सिन्हा ने तीज व्रत की कथा को सुनाया साथ ही क्लब की कोषाध्यक्ष रश्मि सिंह ने तीज पर एक गीत प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की । 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा का स्वागत क्लब की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने चुनरीओढ़ा कर किया साथ ही क्लब की सचिव रेखा श्रीवास्तव ने बैच लगाया । विशिष्ठ अतिथि के रूप में जीआईसी की पूर्व प्रिंसिपल नीलम सिंह का स्वागत क्लब की उपाध्यक्ष नम्रता श्रीवास्तव और वंदना पांडेय ने पुष्प गुच्छ दे कर किया । मुख्य अथिति नेहा वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया । उन्होंने फ्रेंड्स क्लब के इस आयोजन के लिए क्लब की सराहना की । महिलाओं के लिए तीज व्रत के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमे हमारी सनातन संस्कृति से और अधिक जोड़ते है । विशिष्ठ अतिथि नीलम सिंह ने क्लब की महिलाओं को सराहते हुए कहा की इस तरह के आयोजन को करने की हिम्मत करके आप लोगो ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है । आजकल जहां ज्यादातर महिलाएं अपने घरेलू काम से ही ऊपर नही उठ पा रही ऐसे में अपने घर के कार्यों को करते हुए सामाजिक कार्य में जुटे रहना बेहद कठिन कार्य है जिसे आप लोग बखूबी निभा रही । 
कार्यक्रम में मिसेज तीज का भी कांटेस्ट हुआ जिसमे अर्चना श्री, सन्नो श्री, कंचन श्री, नेहा श्री , नीता श्री , रूपम श्री ,  प्रीति श्री  , राधा गुप्ता, नीतू सिंह , गोल्डी सिंह ने प्रतिभाग किया । जज की भूमिका में रमा शर्मा और अनीता श्रीवास्तव रही । मिसेज तीज का अवार्ड अर्चना श्रीवास्तव को मिला । नेहा गुप्ता दूसरे स्थान पर और प्रीति श्रीवास्तव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 
मिसेज तीज अर्चना श्रीवास्तव को मिसेज तीज 2023  शालिनी मिश्रा ने  ताज पहनाया । अन्य सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । सभी सम्मानित अतिथियों को सम्मान पत्र देकर क्लब के लोगो ने उनका स्वागत किया । क्लब की महासचिव स्नेहा वर्मा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में श्वेता श्रीवास्तव , अर्चना  श्रीवास्तव, रूपम श्रीवास्तव , सृष्टि ,  सहित अनेकों महिलाए उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages