<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 1, 2024

भाजपा विधायक अजय सिंह ने किया 21 स्मृति द्वारों का उद्घाटन


बस्ती। हरैया विधानसभा के अंतर्गत 1 करोड़ 90 लाख की लागत से बने 21 स्मृति द्वारों का उद्घाटन रविवार को किया गया। हरैया विधायक अजय सिंह ने संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित करके और उनके साथ स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया। जिसमें राजजश लाल स्मृति द्वार, रामबली अचारी स्मृति द्वार, रनबहादुर सिंह स्मृति द्वार, राम दवन सिंह स्मृति द्वार, दयाशंकर मिश्र स्मृति द्वार, माताप्रसाद एवं रामबरन स्मिथ द्वार, रामानंद शुक्ल स्मृति द्वार, रामशंकर सिंह स्मृति द्वार, रामरत्न पाठक एवं रामबली पाण्डेय स्मृति द्वार, अंबिका दत्त सिंह स्मृति द्वार, अंबिका दत्त पाण्डेय स्मृति द्वार, मोती सिंह काशी सिंह स्मृति द्वार, जगदीश सिंह स्मृति द्वार, महाराजा सुहेलदेव राजभर स्मृति द्वार, लाल बहादुर शास्त्री स्मृति द्वार, चंद्रगुप्त मौर्य स्मृति द्वार, महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्मृति द्वार, स्वामी विवेकानंद स्मृति द्वार, पंडित ईश्वरी प्रसाद शुक्ल स्मृति द्वार, महाराज जालिम सिंह स्मृति द्वार, मंगल पाण्डेय स्मृति द्वार सहित कुल 21 स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया गया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्रियजनों के लिए जो बलिदान दिया, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। देश की आजादी के लिए उन्होंने जो दर्द, कष्ट और विपरीत परिस्थितियाँ झेलीं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके बाद की पीढ़ियाँ उनके निस्वार्थ बलिदान और कड़ी मेहनत के लिए हमेशा उनकी ऋणी रहेंगी ।

    स्मृति द्वारों के उद्घाटन के अवसर पर अर्जुन सिंह, राजू मौर्य, विनोद गुप्ता, रमाकांत पाण्डेय, सूबेदार पाण्डेय, विशालकान्त पाण्डेय, विकासकान्त पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय, राज पाण्डेय, सोहरा देवी, शिवकुमार तिवारी, चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा, राम सहाय सोनकर, विवेक सिंह, पंकज सिंह, आनन्द समाजसेवी, अखिलेश सिंह, मुन्ना सिंह, जग्गू सिंह, रामपाल यादव, भरत सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages