<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, September 1, 2024

नाबार्ड योजना से बनेंगी जिले की 20 सड़कें

- पीडब्ल्यूडी ने भेजा इस्टीमेट

- जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर तैयार किया गया है इस्टीमेट

बस्ती। जिले में 20 सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के दोनों खंडों ने मिलकर 26.73 करोड़ रुपए का इस्टीमेट शासन को भेजा है। तकरीबन 32 किलोमीटर इन सड़कों का निर्माण नाबार्ड योजना के तहत किया जाएगा। जिसके लिए जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों का शामिल किया गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों के निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।


जिले की कुछ सड़कें ऐसी हैं जो अब भी नहीं अपग्रेड हो सकी हैं। मतलब यह कि अभी भी यह पगडंडी के रूप में ही उपयोग में लाई जा रही हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिए संबंधित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि लगातार शासन से लेकर प्रशासन तक जोर लगाए हुए थे। इधर नाबार्ड यानी कि नेशनल एग्रीकल्चर एंड रूरल डबलपमेंट बैंक के आईआईडीएफ योजना के तहत सड़कों के चयन के लिए हरी झंडी मिली तो पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय व निर्माण खंड एक के अभियंताओं ने जिले की पांचों विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियोें की ओर से प्रस्तावित सड़कों का सर्वे किया और लगभग 32 किमी लंबाई में फैली छोटी-छोटी 20 सड़कों पर आने वाली 26.73 करोड़ की लागत का इस्टीमेट तैयार कर पिछले पखवारे मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इन सड़कों के निर्माण में आने वाले व्यय को नाबार्ड ही वहन करेगा।

इन सड़कों का होगा कायाकल्प

योजना में हर्रैया के विधायक अजय सिंह के प्रस्ताव पर धुरवा-बेलवरिया मार्ग, अशोकपुर से घोलवा-परसरामपुर मार्ग, परसा-परसरामपुर लालपुर पंडित मार्ग, श्रीपतपुर से चौधरीपुरवा मार्ग, कप्तानगंज के विधायक कवींद्र चौधरी के प्रस्ताव पर भिउरा मार्ग से झुगिया गांव, गौर डिग्री कॉलेज से रानीपुर मार्ग, अजगवां से धनघटी मार्ग और महादेवा के विधायक दूधराम के प्रस्ताव पर समरधीर से रोझिया यादव पुरवा मार्ग, दोफड़ा से नेनुआपुर मार्ग, अगईभगाड़-चंदो से लगड़ी टोला मार्ग, मिल्कीपल्हद जोत से जिगनिया मार्ग को शामिल किया गया है। 

दूसरी तरफ एमएलसी सुभाष यदुवंश के प्रस्ताव पर करही संपर्क मार्ग से तेनुई, भिटिया मुडबरा मार्ग से कठिनौली मार्ग, भरतपुर से रसना हरिजन बस्ती मार्ग, दुबौली सगरा मार्ग से शेखापुर मार्ग व पिपरा हिक्का मार्ग से भादी बुजुर्ग मार्ग, सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के प्रस्ताव पर रैकवार रजौली मार्ग से यादवपुरवा मार्ग, एलडी मार्ग से बेलवाडाड़ मार्ग व रुधौली के विधायक राजेंद्र चौधरी के प्रस्ताव पर मथुरापुर से भिटिया कला व सेहुड़ा कला गुलरिहा रायठ मार्ग को शामिल किया गया है। 

नाबार्ड वित्तपोषित योजना के तहत जिले की 20 सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर संस्तुति मिलते ही सड़क निर्माण की विभागीय प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी। 

- इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी बस्ती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages