गोरखपुर। कालेसर जीरो प्वाइंट से लेकर सहजनवा कस्बे तक हाईवे पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने की कोशिश शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हाईवे पर चार किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा गया है। इस साल मंजूरी मिलने व निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस ओवरब्रिज के बन जाने से मुजफ्फरपुर से लखनऊ जाने वालों को तो राहत मिलेगी ही गीडा के उद्यमियों को भी अपनी फैक्टरी में कच्चा माल भेजना सुविधाजनक हो जाएगा। जाम से परेशान उद्यमी भी सीएम से मिलकर गीडा क्षेत्र में एक वैकल्पिक रास्ता बनवाने की मांग कर चुके हैं।
गीडा के विकास के साथ ही कालेसर से लेकर सहजनवा के बीच ट्रकों व अन्य भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। गोरखपुर शहर के अलावा कुशीनगर, देवरिया और बिहार से आने वाले वाहनों के चलते भी कालेसर से सहजनवा के बीच हाईवे पर हमेशा भीड़ रहती है। किसी वजह से अगर वाहनों का संचालन रुका तो घंटे भर में ही तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है।
अत्यधिक व्यस्त इस मार्ग पर हादसे भी होते रहते हैं। पिछले साल गीडा के स्थापना दिवस पर आए मुख्यमंत्री से चौंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों ने जाम से निजात के लिए गीडा क्षेत्र के अंदर से एक बाईपास सड़क अथवा ओवरब्रिज बनवाने की मांग की थी।
इसके बाद सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ला ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर हाईवे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ओवरब्रिज की संभावना पर संबंधित विशेषज्ञों से बात कर रिपोर्ट देने को कहा था।
- पूरा कस्बा होगा ओवरब्रिज के नीचे
हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात के लिए एनएच के विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि जो ओवरब्रिज बनाया जाए वह गीडा की तरफ से सहजनवा कस्बे को पार करके आगे तक जाए। इससे कस्बे में जाम नहीं लगेगा। दूसरे गीडा और कालेसर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को भी सुविधा होगी।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि शुरुआती आकलन कर एक प्रस्ताव एनएच मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद इसे वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री की विशेष रुचि के चलते इस प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिल जाएगी।
डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों गीडा व कालेसर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हाईवे पर ओवरब्रिज बनवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को इसके लिए पत्र भेजा गया है। हाईवे पर सहजनवा में ओवरब्रिज बनवाने का प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति भी भेजी जा चुकी है।
उम्मीद है कि इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। इस ओवरब्रिज के निर्माण से हाईवे पर आवागमन आसान होगा, साथ ही सहजनवा कस्बे के सामने होने वाले हादसों में भी कमी आएगी।
No comments:
Post a Comment