संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद का पैदल लगभग 02 किमी0 भ्रमण व निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद के खराब सड़कों के सी0सी0 रोड़ निर्माण व मरम्मत, पाथ-वे, पार्क के फेन्सिंग एवं सुन्दरीकरण के सम्बन्ध में यू0पी0 सीडा एवं पी0डब्लू0डी0 द्वारा तैयार किये गये प्रारम्भिक आगणन को दिये गये निर्देशों के अनुसार पुनरिक्षित आगणन तैयार कर अटल मिशन के तहत शासन से स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया गया तथा पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्क में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय आदि की व्यवस्था कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग सहित सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीन दिन में प्रोजेक्ट तैयार करा कर प्रस्तुत किया जाए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद के भ्रमण के दौरान मेसर्स- महावीर बिस्कीट प्रा0 लि0, खलीलाबाद की इकाई का भी अवलोकन किया गया। इकाई के निदेशक, अशोक सर्राफ द्वारा अपनी इकाई के उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन कराते हुये विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने इकाई के तकनीकी एवं उत्पादन प्रक्रिया एवं जनपद के लोगों को रोजगार सृजन किये जाने के लिये प्रसन्नता व्यक्त किया।
उपरोक्त भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा, गोरखपुर, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, संत कबीर नगर, प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा, सिविल, अयोध्या, जिला अग्रणी प्रबन्धक, ए0आई0जी0 स्टाम्प, प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद, प्रतिनिधि आर0 ओ0, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बस्ती, जिला अग्नि शमन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत, अधिशाषी अभियन्ता, पी0डब्लू0डी0 एवं अन्य अधिकारीगण तथा अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसोशिएसन, संत कबीर नगर एवं उद्यमीगण उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment