- जनपद में उद्योग को बढ़ावा देने एवं औद्योगिक निवेश आकर्शित करने के अपार सम्भावनाएं : डीएम
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू0पी0 सीडा, गोरखपुर, प्रबन्धक, यू0पी0 सीडा, सिविल, अयोध्या, सहित औद्यौगिक संगठन के पदाधिकारियों एवं उद्यमियों के साथ प्रथम बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 द्वारा प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये वर्तमान उद्यमी जो अपनी इकाई का विस्तार करने के लिये अथवा जो उद्यमी इस जनपद में नई इकाई लगाना चाहते है उनके लिये स्वर्णिम अवसर है, जो उ0प्र0 सरकार के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर करने पर उद्यमियों को दी जाने वाले समस्त प्रकार की सेवायें व रियायतें व सुविधायें प्राप्त हो सकेगीं। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उक्त के सम्बन्ध में माह दिसम्बर-2022 के प्रथम सप्ताह में उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर तक पहुंचानें हेतु औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में जिलास्तरीय इन्वेस्टर समिट व गोष्ठी कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की तर्ज पर जिलास्तरीय इन्वेस्टर समिट का आयोजन कराने वाला जनपद सन्त कबीर नगर पहला जनपद होगा, जिसमें दिल्ली, नोयडा, हरियाणा इत्यादी जगहों के उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है।

No comments:
Post a Comment